Meaning of Child in Hindi Definition - चाइल्ड का हिंदी अर्थ

Meaning of Child in Hindi Definition - चाइल्ड का हिंदी अर्थ

Meaning of Child in Hindi Definition - चाइल्ड का हिंदी अर्थ : फ्रेंड्स आज के इस आर्टिकल के अंतर्गत हम बहुत प्रचलित डिक्शनरी वर्ड चाइल्ड का हिंदी मतलव पूरे डिटेल्स के साथ जानने के साथ ही उपयोग तथा प्रभाव को अच्छी तरह से समझने हेतु यह पोस्ट आपकी काफी हद तक मदद अवश्य करेगा. Means of Child with full Explaination in Hindi को अच्छे से समझने हेतु इस आर्टिकल को अंत तक जरुर से पढ़े, तो देरी ना करते हुए चलिए स्टार्ट करते है. 

Meaning of Child in Hindi Definition and Examples :


Meanings of child in Hindi -

Noun 
  •   सन्तान 
  •   वंशधर
  •   जन्माना
  •   नासमझ 
  •   बच्चा 
  •   बच्ची
  •   बाल 

मेरे डिअर फ्रेंड्स अभी तक तो आपके द्वारा ऊपर से शोर्ट मतलवो को पढकर बहुत से जगहों पर इस्तेमाल भी कर लिया होगा जो कि वर्ड चाइल्ड के संक्षेप रूपों में उपस्थित थे, अब मेरा एक सवाल आपसे ये है कि क्या इन संक्षेप मतलवो के पीछे की जानकारी आपको समझ आई या कहे इनसे जुड़े रिलेशन को आपके द्वारा समझा गया या नही ? 

मेरे खयाल से आप में से बहुतो के द्वारा इनको लेकर कंफ्यूजन होगा कि इन्हें तुरंत इस्तेमाल करने पर तो बड़ी सरलता से कर पाते है लेकिन कुछ दिन या महीने बीत जाने के बाद इन्हें फिर से उपयोग करते समय दिमाग में स्मरण करना बहुत दिक्कत भरा प्रतीत होता है तो फ्रेंड्स अब टेंसन फ्री हो जाये क्योकि हमारे द्वारा इतना बड़ा पोस्ट इन्ही सब बातो और परेशानियों को सुलझाने के लिए लिखा गया जो आगे चलकर काफी मदद करने वाला होगा. यहाँ से आप सभी पहलुओ और आयामों को विथ एक्साम्प्ल समझ पायेगे तो अब थोड़ी भी देरी ना करके जल्दी से शुरुआत करते है.


What is the Hindi Definition of Child with All Examples :


प्रत्येक वर्ड्स के बारे में विस्तार जानकारी जाने - 

- नासमझ, इससे आप अच्छी तरह से अवगत तो होंगे ही. हम इसे दो रूपों में समझते है पहला एक बच्चे के रूप में जो छोटा होने के कारण काफी चीजो के बारे में नही पता होता है और नासमझी के चलते बच्चो वाली हरकते करते हुए मस्ती में जीता है. दूसरी ओर कुछ बड़े उम्र के लोगो के द्वारा जाने या अनजाने नासमझ के चलते कुछ गलतिया कर देते है या इसे मजाक के रूप में भी देख सकते है.

- संतान, यह वर्ड का मतलव तो सभी से अच्छी तरह से जुड़ा होने के साथ हर किसी की लाइफ में योगदान भी प्रदान करता है. इसे हम वंशज के रूप में भी जानते है याने जो पीढ़ी को आगे बढाने के लिए उत्तरदायी होता है. यहाँ वंशज को लेकर बात करे तो पुत्र ही आगे पीढ़ी को बढाने में मददगार सावित होता है. आपके चारो ओर प्रत्येक घरो में सभी की कोई ना कोई संताने(पुत्र या पुत्री) जरुर से होती ही है यह सब ईश्वर के द्वारा बनाया गया पूरा सिस्टम संस्कृति, नियमो और आध्यात्म आदि को ध्यान रखते हुए उपयोग में लेते है.

इनके इफ़ेक्ट को एक-एक करके जानिये -

- बच्चा, प्रत्येक घर छोटे बच्चे लड़का या लड़की होते ही है इन्ही के द्वारा आगे वंश को बढाया जाता है. बच्चो का भविष्य उनकी स्कूल की शिक्षा एवं घर से मिले संस्कार तथा बाहरी वातावरण के चलते एक प्रतिबिम्ब को व्यक्त करता है. बच्चे ही भावी भविष्य को दिशा देंगे मतलव इन्हें आज अच्छे मानसिक स्तर की समझ को पैदा करने के तरीको पर ध्यान देने की जरूरत है. खासकर युवाओ के कंधो पर यह भार होता है.

- संतान, देखिये इस धरती पर जिस तरह सभी की मानसिकता के लोग होते है वैसे ही अलग-अलग प्रकार के जीवन स्तर के लोग देखने को मिलेंगे. अब गरीब से लगाकर अमीर सभी के यहाँ संताने तो होती ही है. बात इनके अच्छे-बुरे प्रभाव की तब देखने को मिलती है जब इनकी परवरिश के चलते बच्चे किस तरह की रूचि के चलते अपने जीवन को किस दिशा में ले जा रहे होते है इन्ही से परिवार, समाज, और देश की प्रगति पर असर पड़ता है.

सभी वर्ड्स के यूज़ को जाने -

- बच्चा, छोटे बच्चे जिनकी उम्र काफी कम होती है इसके द्वारा बतलाया जाता है.

- नासमझ, वे चीजे जिन्हें बिना सोचे समझे परिणाम की चिंता किये बिना ही कर देने को इससे व्यक्त किया जाता है.
- संतान, पीढ़ी को आगे बढाने तथा माता-पिता की संतान को इससे दर्शा सकते है.

मैं आशा करता हूँ कि आपको यह What is the Hindi Definition of Child with All Examples आर्टिकल से इस वर्ड की पूरी जानकारी को समझ लिया गया होगा. तो जल्दी से अपने बिचारो और अनुभव को बतलाये जिससे आने वाले पोस्ट में कुछ ज्यादा बढ़िया इनफार्मेशन को जोड़ा जा सके. सोशल मीडिया पर जुड़कर नए पोस्ट सबसे पहले प्राप्त कर सकते है.

Post a Comment

0 Comments