Definition of Coast in Hindi - कोस्ट का हिंदी अर्थ

Definition of Coast in Hindi - कोस्ट का हिंदी अर्थ

Definition of Coast in Hindi Explain : फ्रेंड्स इस जानकारी के द्वारा टुडे शब्दकोश के वर्ड कोस्ट का हिंदी अर्थ के बारे में विस्तार से जानेगे जो प्रत्येक शब्द को बहुत ही बढ़िया तरीके से उदाहरनो के साथ यूज़ एवं पड़ने वाले प्रभाव को विभिन्न स्तर पर व्यक्त करेगा. Coast Means in Hindi Details से सम्बंधित सभी इनफार्मेशन को अच्छी तरह से जानने हेतु इसे अंत तक स्टेप बाय स्टेप पढ़ते है चलिए स्टार्ट करते है.

Full Details of Coast in Hindi and English Examples :


Meanings of coast in Hindi -

Noun 
  •   बिना पैर मारे चलाना
  •   किनारा 
  •   तट 
  •   पार
  •   समुद्र-तट
  •   सीमा 
  •   साहिल 

आज की इस पोस्ट में आपने अभी तक हमारे द्वारा ऊपर बतलाये गए शोर्ट वर्डो के अर्थो को इंग्लिश तथा हिंदी में पढ़ लिया होगा साथ ही कुछेक स्थानों पर बड़ी ही सरलता के साथ यूज़ भी कर लिया होगा. दिमाग के द्वारा इन छोटे अर्थो को याद रखने के लिए इमेज बनाना पड़ता है और सभी शब्दों के विस्तृत रिलेशन को अच्छी तरह से स्टोर किया जाता है जो कि समय आने पर इस्तेमाल कर सके. यहाँ इन शोर्ट मतलवो को लेकर दो घटनाये सामने देखने को मिलती है. 

जब इन शोर्ट अर्थो को पढ़कर तुरंत यूज़ कर लिया जाए तो दिमाग बड़ी आसानी से स्मरण कर पाता है लेकिन इन्ही वर्ड्स को एक बार रीड करके फिर ज्यादा समय के बाद फिर से किसी जगह यूज़ करने पर माइंड इन्हें याद ही नही कर पाता जो एक समस्या पैदा करता है लेकिन आपको घवराने की जरूरत नही क्योकि हमने इतना बड़ा आर्टिकल ऐसी ही प्रॉब्लम को ध्यान में रखकर लिखा ताकि इसे पूरी तरह पढ़कर एक स्टोरी अपने माइंड में सेव कर पाए, तो आईये शुरुआत करते है.

Definition of Coast


What is the Explaination of Coast in Hindi with All Examples :


सभी शब्दों को पूरे वर्णन के साथ समझते है -

- किनारा, इसका तात्पर्य हम दो तरीको इ समझ सकते है पहला जिसके अन्दर हम समुद्र की बात करे तो आप इस बात से जरुर अवगत होंगे कि समुद्र के जितने भी छोर है सभी को हम किनारे या तट के नाम से जानते है. यह वो स्थान होता है जहाँ से समुद्र के पानी और धरती को जुड़ा हुआ देखा जाता है. साथ ही इसी जगह से समुद्र के आवागमन को पूरा करके मटेरियल की सप्लाई एक देश से दूसरे देश में बड़ी आसानी से की जाती है. हमारे देश की बात करे तो सबसे ज्यादा और खुबशुरत तट गोवा राज्य में स्थित है. दूसरे तरीके के अन्दर व्यवहारिक रूप को देखा जाता है जिसमे किसी जुड़े पर्सन को खुद से दूर करने की स्थिति को व्यक्त होती है.

- पार, इसके अंतर्गत कुछ बातो को ध्यान रखकर समझते है पहला आध्यात्म को लेकर किसी इन्सान के द्वारा भगवान की भक्ति करते हुए इस जन्म बंधन से हमेशा के लिए मुक्त होना तथा दूसरी बात में कोई पर्सन अपने जीवन में बहुत सी चीजो, कार्यो को प्राप्त करने हेतु लगातार प्रयत्न करता है इनकी प्राप्ति ही इसे पार लगाने से जानेगे. तीसरे में किसी एक स्थान से दूसरी जगह पहुचने को भी इससे जान सकते है.

- सीमा, इसे हम दो तरह से जानेगे, पहला जिसके अंतर्गत जीवन की कुछ सीमाए ली जाती है जो खासकर भारत में सामाजिक तौर पर मान-मर्यादा और रिस्तो के चलते अधिकतर देखने को मिलती है दूसरी ओर सीमा को प्रत्येक देश के सबसे बाहरी क्षेत्र रेखा को लेते है.

सभी वर्ड्स के बारे में प्रभाव को जानिये -

- किनारा, हमने इस पर अच्छी चर्चा ऊपर कर चूके है जिसमे इसके अन्दर आने वाले सभी पहलुओ पर बात की है जो पॉजिटिव और नेगेटिव स्थिति को व्यक्त करते हुए इनके प्रभावों को दोनों दिशाओ में बतलाते है जिसका परिणाम देश और समाज के कई पहलुओ के द्वारा देखने को मिलते है.

- सीमा, ऊपर हमने कुछ बातो पर डिस्कस किया है कि जिंदगी में सीमाए कुछ मामलो में महत्वपूर्ण तो कुछ में रूकावट को दर्शाती है जिसके चलते सकारात्मकता और नकारात्मकता की स्थिति से जो परिणाम निकलते है वह सीधे या भिन्न तरीको से सोसाइटी के लोगो पर देखने को मिलते है.

प्रत्येक शब्दों के यूज़ को बतलाये -

- किनारा, किसी स्थिति या स्थान के आखिर छोर की ओर इशारा करते है.
- सीमा, यह लास्ट स्थिति को दर्शाता है.
- पार, किसी स्थिति, कार्य, जगह को पूरी क्षमता के साथ सफलता को प्राप्त कर लेने को दर्शाता है.

मैं आशा के साथ कहता हूँ कि What is the Explaination of Coast in Hindi with All Examples आपको इस पोस्ट को रीड करके उन सभी बातो को जानने का मौका मिला होगा जिसे आप अभी तक खोज रहे थे. यह जानकारी कैसी लगी ? अपने बिचार हमारे साथ शेयर करे. यदि इसी तरह के और भी पोस्ट सीधे सर्च करके पड़ना चाहते है तो ऊपर सर्च बॉक्स में उस वर्ड को डालकर जान सकते है. 

Post a Comment

0 Comments